मधुबनी. बूंदाबांदी के बाद बुधवार को मौसम में बदलाव आया. पिछले एक पखवाड़ा से उमस भरी गर्मी से लोगों को आंशिक राहत मिली है. इस दौरान पूरवा हवा चलने तथा आसमान में छाए बादल ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. बुधवार को जिले में कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई. इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों जिला का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि जुलाई महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. सूरज भी पूरी आग बरसा रहा. लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इधर बारिश व आकाश में बादल देखकर किसानों के चेहरे खिल गये. किसान धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं. आकाश में उमड़ते बादलों को देख किसानों के मुरझाए चेहरे पर अचानक रौनक लौट आई है. मौसम के मिजाज को भांप कर धान की नर्सरी की तैयारियों में जुट गए है. उन्हें भरोसा है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. कृषि विभाग का भी मानना है कि इस बार अच्छी बारिश होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है