27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : रिमझिम बारिश की फुहार पर पुरवा हवा से मौसम सुहाना

बीते एक सप्ताह से गर्मी से झुलस रहे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है. गुरुवार की देर शाम हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मधुबनी. बीते एक सप्ताह से गर्मी से झुलस रहे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है. गुरुवार की देर शाम हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में छाए बादलों ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक तेज हवा के साथ ही झमाझम बारिश की संभावना है. उमस भरी भीषण गर्मी से जूझ रहे जिला वासियों को चार दिनों से तेज धूप व गर्म हवा से राहत मिली है. गुरुवार को जिले में कई स्थानों पर रिमझिम बारिश तो कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. इसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों जिला का तापमान 40- 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे है. जून महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया था. सूरज भी पूरी आग बरसा रहा था और लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया था. इधर बारिश व आकाश में बादल देखकर किसानों के चेहरे खिल गये. किसान धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं. कृषि विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक लक्ष्य के 40 फीसदी ही धान का बिचड़ा गिराया गया है. हल्की बारिश के बाद बिचड़ा गिरने में तेजी आई है. आकाश में उमड़ते बादलों को देख किसानों के मुरझाए चेहरे पर अचानक रौनक लौट आई है. मौसम के मिजाज को भांप वे धान का नर्सरी की तैयारियों में जुट गए है. बारिश एवं गर्मी से निपटने के विभाग तैयार : सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बारिश हो या गर्मी स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी एवं लू तथा बारिश के बाद उत्पन्न जल जनित बिमारियों से बचाव के लिए चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड वार्ड में समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था किया गया है. डेडीकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों का रोस्टर संधारित करते हुए प्रतिनियुक्ति की गयी है. भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel