25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बारिश के लिए करना होगा इंतजार

मानसून के दस्तक के एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बाद भी किसान बारिश के लिए तरस रहे हैं.

मधुबनी.

मानसून ने झमाझम बारिश के साथ 17 जून को दस्तक दी थी. लोगों को लगा कि इस बार अच्छी वर्षा होगी, लेकिन मानसून के दस्तक के एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बाद भी किसान बारिश के लिए तरस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को वर्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5 से 9 जुलाई तक उत्तर बिहार के जिलों में पूर्वानुमानित अवधि में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच पूरवा बयार एवं आसमान में उमड़-घुमड़ कर बादल छाये रहेंगे, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.

वर्ष 2024 की बात करें तो मानसून पांच दिनों की देरी से 20 जून को प्रवेश किया था. इस दौरान सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. इस वर्ष दो दिन की देरी हुई है. मानसून के आते ही जिला के तापमान का पारा गिरा. सुबह में आसमान में बादल छाया रहता है. दिन बढ़ने के साथ सूर्य एवं बादलों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहता है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2023 में 12 जून को मानसून ने दस्तक दी. इसके बाद ठहर गया. 25 जून को पूरे बिहार में मानसून का प्रसार हुआ था. बिहार में मानसून पहुंचने की संभावित तिथि 13 से 15 जून है.

बारिश एवं गर्मी से निपटने के लिए विभाग तैयार

बारिश हो या गर्मी स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी एवं लू तथा बारिश के बाद उत्पन्न जल जनित बिमारियों से बचाव के लिए चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड वार्ड में समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था की गई है. डेडीकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों का रोस्टर संधारित करते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है. बारिश में स्नेक बाइट की घटना अधिक होती है. लिहाजा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एवीएस एवं कुत्ता काटने की दवा एआरवी का भंडारण किया गया है. इसके अलावा जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष चिकित्सकों को ऑन कॉल ड्यूटी पर 24 घंटे उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है. ताकि आकस्मिक स्थिति में सूचित किए जाने पर शीघ्र संबंधित अस्पताल में उपस्थित होकर मरीज की देखभाल कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel