बासोपट्टी. स्थानीय बाजार में सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रही महिला को बचाने के क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित हो गया. इस कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला नीचे गिर गयी. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआइ प्रिया कुमारी, मधु कुमार सिंह, सुशील कुमार सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आनन फानन में महिला के बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर पुलिस जांच में जुट गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के फेंट निवासी मो. नासिर की पत्नी रबिया खातून (27) के रूप में हुई. वह अपने मायके गंगौर गांव से ससुराल फेंट गांव वापस लौट रही थीं. इसी दौरान बासोपट्टी बाजार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी. महिला को सिर में चोट लगने की बात बतायी गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की खबर सुनकर मृतका रबिया खातून के परिजन पहुंचे. स्थानीय लोगों में घटना से आक्रोश है. हालांकि पुलिस ने काफी सूझ – बूझ से मामले को शांत कराया. ट्रक पर सीमेंट लदा था. पुलिस ट्रक जब्त कर थाना पर ले आया. बताया जा रहा है कि रबिया खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. उसके दो पुत्र भी हैं. रबिया खातून के पति जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है. महिला के ससुर फेंट गांव निवासी तस्लीम मियां ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण छोटी बड़ी घटना आम बात हो गयी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ पूजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है