Madhubani : मधेपुर . थाना क्षेत्र के मतरस गांव में कोसी तटबंध किनारे बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के मतरस गांव में कोसी पश्चिमी तटबंध के निकट की है. हालांकि पिकअप वैन का चालक बाल बाल बच गया. मृतिका मतरस पुरानवास गांव निवासी कमल मलिक की पत्नी सीता देवी बताई गई है. घटना की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई. सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन के चालक को बंधक बना लिया. पिकअप वैन पर मधुबनी जिला प्रशाशन के सौजन्य से प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए जिला सुपौल किशुनपुर का लोगो लगा था. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए कोसी बांध की सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना, भेजा थाना, नरौना थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन के चालक को मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी समझाने बुझाने पर लोग शांत हुए. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन नरौना थाना पर जा रही थी. चालक के नींद आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर कोसी तटबंध किनारे सीता देवी के आंगन में प्रवेश करते हुए पलट गई. जिससे घर के बरामदा पर बैठी सीता देवी की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई. मधेपुर के थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वाहन भी जब्त किया है. घटना को लेकर मृतका के जेठ ने मधेपुर थाने में चालक मो. मृतुजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है