Madhubani : बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के वार्ड 14 में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान उपेंद्र साह की करीब 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है. मृतका रूबी देवी के देवर कैलाश साह ने बताया कि शनिवार की रात बगल के मटकोर कार्यक्रम को देख अपने तीनों बच्चों के साथ घर में सो गयी. रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे विषैले सर्प ने गर्दन से नीचे पीठ में डंक मारा. इसके बाद परिवार में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आनन- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को लेकर समाजसेवी ब्रज किशोर यादव अपने टीम के साथ रात के दस बजे पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु सिंह सहित पुलिस बल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इधर घटना से आहत परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल हो रहा है. रूबी देवी के एक पुत्री और दो छोटे-छोटे पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है