मधुबनी. न्यायालय में अपने केस में पैरवी करने आए महेश्वर सिंह की बीते मंगलवार को हुई हत्या मामले में आरोपी तीनों महिला अभियुक्त को नगर थाना पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा के न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मंगलवार को महेश्वर सिंह दखल दिहानी के लिए सब जज प्रथम तेज कुमार प्रसाद के न्यायालय में दाखिल इजराय वाद में सुनवाई के लिए आया था, लेकिन इस केस में उमेश कामत, बबीता देवी व जीवछी देवी जो सीधे तौर पर जुड़ा नहीं था. पार्टी बनने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. आवेदन पर सुनवायी से पहले ही महेश्वर सिंह की आमना सामना तीनों गिरफ्तार महिला बबीता देवी, जीवछी देवी व रिंकी देवी से हुई. इसी दौरान कहासुनी के बाद महिलाओं ने महेश्वर सिंह के साथ मारपीट करने लगी. भागने के दौरान गिरकर बेहोश हो गया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तीनों महिला को नगर थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने घटना के स्वंय अनुसंधान करने का निर्णय लिया. नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है