22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जल संकट से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने परसा चौक के समीप उमगांव साहरघाट मुख्य सड़क एनएच 227 को जाम कर दिया.

हरलाखी. फुलहर पंचायत के वार्ड – 2 में शनिवार की सुबह पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने परसा चौक के समीप उमगांव साहरघाट मुख्य सड़क एनएच 227 को जाम कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिलाएं बीच सड़क पर बाल्टी व घड़ा लेकर बैठ गईं. वहीं, पुरुष भी उनके समर्थन में जुट गए. प्रदर्शनकारियों ने सड़क के दोनों ओर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया. इस कारण एनएच 227 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. महिलाओं ने कहा कि पीने का पानी के लिए तरस रहे है. गांव के अधिकांश चापाकल सूख गया है. बच्चों को घर में छोड़ दूर जाकर पानी का व्यवस्था करनी पड़ रही है. महीनों से नल जल योजना बंद है. शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ. उधर, एनएच जाम की खबर मिलते ही बीडीओ रवि शंकर पटेल थानाध्यक्ष अनूप कुमार, राजद नेता निशांत शेखर, समाजसेवी रंजीत ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे. राजद नेता ने कहा कि सभी पंचायतों में शीघ्र नलजल योजना को सुचारू करने का आग्रह बीडीओ से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel