खजौली . प्रखंड क्षेत्र के दतुआर पंचायत के बरहीटोला टोला स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में महिलाओं की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनिता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान के लिए प्यारी दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये उनके खाते में भेजेगी. कहा कि सभी महिला को इस योजना से लाभ लेने के लिए उनके मोबाइल फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की जाएगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की महिलाओं को सम्मान राशि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दी जाएगी. विशेश्वर झा ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी बिहार में जन हितैषी योजना लाकर जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का उद्वेश्य है. मौके पर मुखिया अशोक कुमार सिंह, समतौलिया देवी, रीता देवी, राम दुलारी देवी, मीणा देवी, सखियां देवी, आशा देवी, पार्वती देवी, पायल देवी, आरती देवी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है