बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायत में मतदाता गणना फॉर्म भरने और जमा करने का काम तेजी से चल रहा है. बीएलओ और उनके सहायक बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म भरने मदद कर रहे हैं. गुरुवार शाम तक 85 प्रतिशत से अधिक फॉर्म जमा हो चुका है. जबकि 83 प्रतिशत से अधिक फार्म का अपलोडिंग भी हो चुका है. 347 766 मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा करना है. गुरुवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह ने इस अभियान की खुद निगरानी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है