बाबूबरही. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए बाबूबरही के अमोला गाछी स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन दिया. इनके मांगों में बाबूबरही में अनुमंडल स्तरीय विद्युत कार्यालय की स्थापनादो वर्ष पूर्व हुई, कार्यालय में एसडीओ सहित अन्य कर्मियों की पदस्थापना भी है. लेकिन बाबूबरही के बजाय जयनगर में कार्यालय चलाते हैं. इधर, अनुमंडल के कार्य के लिए उपभोक्ताओं को जयनगर का चक्कर लगाने पड़ता है. बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहते हैं. वरुआर पावर ग्रिड से अमोला पावर सबस्टेशन को जोड़ने, विभाग के कर्मियों द्वारा फोन नहीं उठाने सहित अन्य मांग शामिल है. आंदोलनकारी ने कहा कि विद्युत तार व पोल की जर्जरता के कारण लोहापीपर गांव में अशोक मंडल, गौरीशंकर मंडल तथा पप्पू मंडल की पत्नी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुई. मौके पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार मंडल, जमील अख्तर, कुलानंद कुमार, अशोक चौधरी, विजय पासवान, राजेंद्र यादव, अरुण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है