26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : रोजगार का अधिकार गरीब किसानों व मजदूरों को भी मिले

बढ़ती बेरोजगारी पर रोष प्रकट करता हूं. बेरोजगारी और नौकरी के सहायता के सवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

कांग्रेस पार्टी का न्याय संवाद कार्यक्रम में बोले कन्हैया कुमार बिस्फी . बढती बेरोजगारी पर रोष प्रकट करता हूं. बेरोजगारी और नौकरी के सहायता के सवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं. उक्त बातें उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवौल में न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के युवा नेता डॉ. कन्हैया कुमार ने कही. कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. इम्तियाज नूरानी के आह्वानपर यह कार्यक्रम किया गया है. कहा कि रोजगार का अधिकार सिर्फ नेताओं के वोट तक सीमित नहीं होना चाहिए. बल्कि गरीब किसानों मजदूरों और आम लोगों के बच्चों को भी नौकरी मिलनी चाहिए. हमारे नौजवान यहां जन्म लेते हैं पढ़ाई करते हैं लेकिन नौकरी के लिए उन्हें अपने घर जमीन छोड़कर दिल्ली पंजाब गुजरात जाना पड़ता है. उन्होंने सरकार पर पलायन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो सरकार लोगों को पलायन करवा रही है हम उस सरकार का ही पलायन कर देंगे. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, मोहम्मद इम्तियाज नूरानी, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, कृष्णकांत झा गुड्डू , डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, मालगूब नियाजी, रूपन झा, फारुक निजामी, कृष्णकांत गुड्डू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel