बिस्फी. मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नरसाम हाट परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम सारंग पाणि पांडेय एवं एसडीपीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से की. मौके पर एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम व श्रावणी मेला के लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. नियंत्रण कक्ष के साथ सूचना तंत्र को सक्रिय कर दी गई है. उपस्थित सभी सदस्यों से क्षेत्र की जानकारी और सुझाव देने की अपील की. समिति के सदस्यों ने डीजे पर रोक, गश्ती बढ़ाने, कार्यक्रम स्थलों पर आवागमन की व्यवस्था जैसे सुझाव दिए. सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने की अपील की. भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. छोटी घटनाओं पर भी नजर रखी जा रही है. असामयिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई के लिए निगरानी रखी जा रही है. सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस भर्ती नियुक्त किए जाएंगे. मौके पार सकिल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, सीओ संतोष कुमार सिंह, औसी थानाध्यक्ष विकास कुमार, अविनाश कुमार, राजकिशोर पंडित, मो. तमन्ना, मो. साजिद हुसैन, जिला परिषद सदस्य सजी उद्दीन मो. शाहिद हुसैन, सरपंच मो. रहमत आलम, मो. तौसिफ, मो. चांद, मो. हीरा, मो. गुलशाद, मो. मुमताज सहित कई लोग उपस्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है