सकरी. पंडौल थाना क्षेत्र के पंडौल मध्य पंचायत के ग्राम बुधन झा टोल के खेत में जंगल की सफाई के दौरान करेंट लगने से छोटू मंडल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह पंडौल मध्य पंचायत के वार्ड 7 के ब्रह्मोतरा निवासी था. छोटू खेत में जंगल साफ करने के लिए गया था. खेत की सफाई के क्रम में करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पंडौल थाना पुलिस मृतक छोटू को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. वह अपने पीछे पत्नी सुलेखा देवी, एक पुत्र विनायक कुमार मंडल, पुत्री श्रूति कुमारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर स्थानीय मुखिया सिखा सिन्हा, समाजसेवी अनिल राय, पूर्व जिप सदस्य संजय पासवान , शिवनाथ मंडल, गोपाल मंडल, शंकर मंडल आदि ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है