बाबूबरही. खुटौना-बाबूबरही सड़क पर मंगलवार की शाम तेघरा सरसार तालाब से पूरब ट्रैक्टर व कार के ओवरटेकिंग के दौरान बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें एक छात्र की इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दूसरा छात्र दरभंगा के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ भाग गया. बताया जा रहा है कि तेघरा सरसार निवासी शिवशंकर महतो के 18 वर्षीय पुत्र रामपरीक्षण महतो व पथराही निवासी राम सिंह के पुत्र चंदन कुमार खुटौना से 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा देकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में रामपरीक्षण महतो अपने घर से महज एक सौ मीटर पूरब सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बगल कर निकल रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे से ओवरटेकिंग कर कार ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. लोगों ने घायलों खुटौना पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. इधर, बुधवार की सुबह शव गांव आते ही लोग सड़क जाम कर नाराजगी जतायी. यातायात बाधित होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. लोगों ने बताया कि रामपरीक्षण के तीन भाई बहन हैं. बड़ी बहन की शादि हो गयी है, जबकि दूसरी बहन अभी छोटी है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है