खुटौना. पुलिस ने बैट्री चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. पुलिस को बाजार के विभिन्न जगहों से बैट्री, साइकिल व अन्य दूसरे सामानों की चोरी होने की लगातार सूचना मिल रही थी. बीते दिनों प्लस टू उच्च विद्यालय, खुटौना के कंप्यूटर कक्ष से बैट्री चोरी हो गयी थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालाल देव ने थाना में आवेदन देकर नहरी गांव निवासी कबाड़ कारोबारी मो. सद्दाम को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस ने . सद्दाम के ठेला गाड़ी पर लदे सामान की जांच की. स्थानीय बाजार के गांधी चौक पर ही चोरी की बैट्री के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है