रामपट्टी . राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी में बीते 19 जून को गोली फायरिंग में घायल युवक का निधन ईलाज के दौरान हो गया. घायल की पहचान अजित महतो के रुप में की गयी है. अजित महतो के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार अजित महतो को सोते अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दिया था. जिससे वह गंभीर रुप से घायल था. परिजन ने उसे ईलाज के लिये दरभंगा में भर्ती कराया था. जहां शुक्रवार को अजित महतो का निधन हो गया. पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है