26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बेरोजगार हैं बिहार के युवा, नौकरी का इंतजाम करे सरकार : कांग्रेस

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध मंडल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के पास बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

मधुबनी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध मंडल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के पास बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में 4 करोड़ युवा बरोजगार हैं. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में छात्र, नौजवान हताश हैं. बेरोजगारी की समस्या से छात्र नौजवान त्रस्त हैं. पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि बेरोजगार छात्र यदि नौकरी व पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन करते हैं तो सरकार बेरोजगारों पर दमनात्म कार्रवाई करती है. पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक ने कहा कि छात्रों का इस सरकार से उम्मीद खत्म हो चुका है. पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि छात्र में बेरोजगारी लेकर आक्रोश है. नलिनी रंजन झा रूपम व कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि जो सरकार बेरोजगारों के साथ नहीं है आने वाले चुनाव में छात्र इस सरकार को सबक सिखाएगी. मौके पर विजय कुमार झा भोला, सुल्तान अहमद शम्सी, मीना देवी कुशवाहा,राम एक़वाल पासवान, इम्तियाज नूरानी, राशिद फाकरी,अशोक कुमार, टेकनाथ पाठक, आनंद झा, विवेकानंद झा,आलोक झा,मो हाशिम,पवन यादव, ज्योति झा, गगनफर जलाल, मीनू पाठक, आभा पांडे, मुकेश कुमार पप्पू, ललन कुमार झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel