Bihar Rain Alert: बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही पारा कई शहरों में 38 डिग्री के पार चला जा रहा है. जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बिहार के 12 जिलों में बारिश लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन 12 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि सिवान, सराण, वैशाली, पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में अगले दो से तीन घंटे के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.
बिहार में कब एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि 20 जून तक पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इस बार मानसून सामान्य रहेगा. एंट्री के बाद 18 से 19 जून को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल में बारिश होगी. इसके बाद 20 से 21 जून को मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, जमुई, मधुबनी और दरभंगा में बारिश होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भयंकर गर्मी के चपेट में है बिहार
बता दें कि पूरे बिहार में बीते चार दिनों से सूरज का ”अग्नि” रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है.