22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा : हाईवा की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

सहरसा : जिले में शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी.

सहरसा, दीपांकर श्रीवास्तव : काशनगर थाना क्षेत्र के माली-मौरा मुख्य मार्ग में बिंदटोली चौक के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहसौल पंचायत के मक्कड़ी गांव निवासी लालो मंडल के पुत्र पवन मंडल के रूप में की गयी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि घटना की सूचना बाद भी डायल 112 व काशनगर थाना पुलिस विलंब से घटना स्थल पर पहुंची.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

100 मीटर तक घसीटा शव

मिली जानकारी के अनुसार सहसौल पंचायत के मक्कड़ी गांव निवासी लालो मंडल का पुत्र पवन मंडल जो कि मोटर पंप ठीक करने का काम करता था, अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की सुबह पवन मंडल घर से काम को लेकर बिंदटोली चौक पर आया था. इस दौरान शौच करने के लिए सड़क किनारे जा रहा था कि माली चौक की ओर से आ रही किसी बड़े अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सड़क पर शव के घसीटने का निशान को देख प्रतीत होता था कि दुर्घटना में पवन मंडल वाहन के किसी भाग में फंस गया था. जिस कारण मृतक का शव करीब सौ मीटर की दूरी तक फैल गया.

ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

घटना के बाद चालक वाहन समैत मौके से फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद घटना की सूचना काशनगर थाना सहित डायल 112 पर दी गयी. लेकिन पुलिस के तत्काल मौके पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगाकर यातायात बाधित कर दिया. हालांकि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत होने व सड़क जाम की सूचना पर सीओ सौरभ कुमार, काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास, सोनवर्षाराज राज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करा यातायात बहाल कराया. इस दौरान सीओ सौरभ ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्रवाई में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतक की पत्नी गणिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पत्नी ग्रामीण आशा के रूप में कार्यरत है. मृतक अपने पीछे तीन बेटा व एक बेटी को छोड़ गया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस मुख्यमंत्री ने किया था पीरियड्स के दौरान महिलाओं को छुट्टी देने का ऐलान, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel