23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, तीन घंटे तक ठहरा रहा शहर

Patna: पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने फायरिंग की और एक घर में छिप गए. पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया है. इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.

राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के राम लखन पथ पर 6 बदमाश एक व्यापारी के घर रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे. जब व्यापारी ने रंगदारी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश एक मकान में छुप गए. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और STF समेत 4 थानों की पुलिस ने उन्हें घर में घेर लिया, इसके साथ ही घर के दोनों तरफ के एरिया को सील कर दिया गया. इसके बाद हुए मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

4 बदमाश गिरफ्तार: पटना SSP

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस जमीनी विवाद को लेकर रामलखन पथ पर जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान बदमाशों ने 4 राउंड गोली चलाई है. लेकिन पुलिस की तरफ से एक भी गोली नहीं चली है. चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

जानिए क्या-क्या हुआ?

2:00 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी राम लखन पथ कंकड़बाग थाना क्षेत्र में किसी से रंगदारी मांगने आए हैं.

रंगदारी नहीं देने के बाद अपराधियों ने भय व्याप्त करने के लिए चार राउंड फायरिंग की और एक मकान में छुप गए.

पुलिस को सूचना मिली और जब मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया की फायरिंग करने वाले इसी मकान में छुप गए हैं. इसके बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बड़े पदाधिकारी को सूचना दी और अन्य थानों की पुलिस को बुला लिया.

इसी दौरान एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर मकान से कूद कर भाग गया. इसके बाद मौके पर करीब 10 थानों की पुलिस, एसएसपी, एसपी और STF की टीम पहुंच गयी.

पटना एसएसपी अवकाश कुमार सबसे आगे वर्दी में
पटना एसएसपी अवकाश कुमार सबसे आगे वर्दी में

मौके पर पहुंचे SSP अवकाश कुमार

जानकारी के मुताबिक पुलिस छापेमारी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और फिर भागते हुए घर में घुस गए. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया. रिहायशी इलाके में घटना से लोगों में दहशत है. पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया. सीनियर एसपी पटना ने मोर्चा संभाल लिया.

पुलिस ने की सहयोगी की अपील

जानकारी के मुताबिक अब तक 4 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अपराधियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस घटना से कंकड़बाग इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार को बर्बाद करने के लिए लालू यादव को मिले भारत रत्न, ललन सिंह का तेजस्वी पर पलटवार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel