मुजफ्फरपुर. पिछले पांच सालों में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसका फायदा अब मरीजों को मिल रहा हैं. बीमार होने बाद अब लोगों को दूसरे राज्यों में इलाज कराने नहीं जाना पड़ रहा हैं. चाहे कैंसर की बीमारी हो या फिर डायलिसिस कराना हो, सभी जिले में ही हो रहा हैं. पहले एसकेएमसीएच में अब 29.80 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल में बनाया गया हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इसके अक्टूबर में पूरा करना हैं. एचडब्ल्यूसी के निर्माण में 11 करोड़ 56 लाख की लागत से बनाया जा रहा हैं. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थिति मॉडल सदर अस्पताल के शुभारंभ के दौरान कही.
सदर अस्पताल में कुल 100 बेड उपलब्ध
उन्होंने कहा कि मॉडल सदर अस्पताल में कुल 100 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा सभी तरह की उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधा का लाभ भी यहां लिया जा सकेगा. कहा कि अब सदर अस्पताल में 290 बेड उपलब्ध हो गया हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. कहीं-कहीं सिर्फ खंडहरनुमा भवन दिखाई देते थे. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अंतरविभागीय समन्वय, ग्राम पंचायतों के माध्यम से जागरूकता सहित अन्य कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी सुब्रत सेन का भी आभार प्रकट किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जजुआर हॉस्पिटल में मिलेगा बेहतर सुविधा
विधायक रामसूरत राय ने कहा कि हमारा परिवार बड़ा है, जो काम करता है उसी को लोग खोजता हैं. आज हमारी जनता सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज करा रही हैं. बडे नेता और लोग भी सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. चाहे दवा हो ऑक्सीजन हो, सभी यहां मिलती हैं. डबल इंजन की सरकारी में सब कुछ मुमकिन हैं. सांसद वीणा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतिहास जिला में रच दिया. जहां इतनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. 2001 में देखा की बेड से लेकर दवा तक नहीं थी. लेकिन आज सभी कुछ लोगों को मिल रहा हैं. पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि हम लोग इस अस्पताल को पहले से देखते आये हैं. पूरे बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया हैं. सभी बिहार के लोग अब बिहार में ही बेहतर इलाज करा रहे हैं. आने वाले समय में अस्पताल में दूसरे राज्यों से बेहतर बनेगा.