22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में मानसून ने दी दस्तक, बादलों के बीच तापमान में गिरावट से राहत

Muzaffarpur Weather: मौसम विभाग के अनुसार, मुजफ्फरपुर में मॉनसून ने पूरी तरह से प्रवेश कर लिया है. विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी है. विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून के आगमन से न केवल गर्मी से राहत मिली है, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी यह एक अच्छे संकेत है.

Muzaffarpur Weather: शहरवासियों के लिए लंबे समय बाद बुधवार का दिन राहत भरा रहा, जब बहुप्रतीक्षित मानसून ने अपनी दस्तक दे दी. दिन भर आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिससे सूरज की तपिश से काफी हद तक निजात मिली और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. शाम होते-होते शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, जिसने मौसम को और भी सुहावना बना दिया. 

अगले 48 घंटे के दौरान अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने पूरी तरह से प्रवेश कर लिया है. विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी है. जिससे किसानों और आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे रात में भी हल्की ठंडक महसूस हुई. हवा की गति 18.9 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा रही, जो मॉनसून के आगमन का एक और संकेत है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जलस्तर में होगा सुधार 

विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून के आगमन से न केवल गर्मी से राहत मिली है, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी यह एक अच्छे संकेत है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी, जिससे जलस्तर में सुधार होगा और फसलों को भी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलेगी नई चमचमाती वंदे भारत ट्रेन, इन दो शहरों के बीच सफर होगा आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel