26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर से गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार 

Bhagalpur: भागलपुर जिले की एक महिला को सोशल मीडिया पर एक युवक से प्यार हो गया, जिसके बाद महिला पति के दुकान से सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई.

Bhagalpur: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के एक गांव में दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से प्यार हो गया. जिसके बाद प्यार में पड़ी महिला ने अपने आशिक के लिए पति और बच्चों को छोड़ दिया. इसके साथ ही वह घर में मौजूद सोने और चांदी के गहने को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के गायब होने के बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

पिछले दो साल से ठीक नहीं चल रहा था रिश्ता

पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया कि वह ज्वेलरी का दुकान चलाता है. पिछले दो साल से उसका पत्नी के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था. दोनों के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था. झंगड़ा-झंझट से बचने के लिए वह अपनी पत्नी से परहेज करता था. कारोबार के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता था और दोनों के बीच बात भी नहीं के बराबर होती थी. 

पिछले कुछ महीने से फोन पर बातें करती थी महिला

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ महीने से वह एक नंबर पर बातें किया करती थी. जब उससे कुछ पूछा जाता था तो वह झगड़ा करने लगती थी और युवक के बारे में कुछ नहीं बताती थी. वह पांच नवंबर को बेटे के साथ बाजार गई और अपने प्रेमी से साथ भाग गई. साथ ही उसकी दुकान से सोने-चांदी की ज्वेलरी ले गई. इस पूरे मामले पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने जो आवेदन दिया है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: शराबबंदी को लेकर कुछ बड़ा करने जा रही नीतीश सरकार! मंत्री के ऐलान से तस्कर परेशान 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel