27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: मोतिहारी में ट्रक से टकराया ट्रेन का इंजन, रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन बाधित

Indian Railways: मोतिहारी में रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर एक कंटेनर लाइट इंजन से टकरा गई. रक्सौल स्टेशन के पश्चिम आईसीपी रोड ढ़ाला संख्या 35ए समपार फाटक के पास घटी घटना में कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया.

Indian Railways: मोतिहारी में रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर एक कंटेनर लाइट इंजन से टकरा गई. रक्सौल स्टेशन के पश्चिम आईसीपी रोड ढ़ाला संख्या 35ए समपार फाटक के पास घटी घटना में कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया. हालांकि,कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की जांच के लिए एडीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रक्सौल जक्शन से सटे समपार फाटक संख्या 35 ए खुला रहने के कारण यह घटना हुई है. जिसकारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

गेटमैन की गलती से हुआ हादसा

बताया जाता है कि रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज रेल खंड पर लाइट इंजन का परिचालन हो रहा था और इस दौरान फाटक संख्या 35 ए को खुला छोड़कर गेटमैन गायब था. उसी दौरान आइसीपी की ओर जा रहा कंटेनर लाइट इंजन के चपेट में आ गया. घटना के बाद से कंटेनर का ड्राइवर लापता बताया जाता है. गंगोत्री ट्रांसपोर्ट का कन्टेनर कोलकाता से आ रहा था. जिसे आइसीपी होकर नेपाल जाना था. इस घटना में कन्टेनर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

एडीआरएम मौके पर पहुंचे

घटना की जांच के लिए एडीआरएम पहुंच गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के साथ एडीआरएम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी. रेल अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं और जांच की बात कह रहे हैं. हालांकि,घटना को लेकर गेटमैन की लापरवाही बतायी जा रही है. क्योंकि लाइट इंजन के क्रॉस होने के समय रेल फाटक खुला छोड़कर गैटमैन फरार रहने की बात बतायी जा रही है. रेल फाटक खुला रहने के कारण ड्राइवर कंटेनर लेकर आइसीपी की ओर जा रहा था. रेल पटरी का कुछ हिस्सा कंटेनर पार हीं किया था. उसी समय लाइट इंजन ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि,इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. घंटो विलंब से कई ट्रेन खुली. वहीं डाउन गाड़ियां भी लगभग तीन घण्टे विलंब रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel