Motihari: सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की अहले सुबह गुआबारी के समीप लालबकेया नदी के किनारे से 2250 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया हैं. उक्त शराब केला के पेड़ से बने वैकल्पिक नाव पर 15 जुट की बोरी में रखा गया था, जिसे शराब तस्करों द्वारा सीतामढ़ी जिला सीमा क्षेत्र में ले जाने की तैयारी थी. पुलिस कार्रवाई की भनक पाकर तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि शराब तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी जिसे लेकर निगरानी व सतर्कता बढ़ाई गई तो उक्त शराब को बरामद किया गया. इधर कुंडवाचैनपुर पुलिस द्वारा शराब तस्करों की पहचान कर अग्रिम कारवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है