मोतिहारी. एमएस कॉलेज स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के शीतकालीन सत्र -2024 में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. मृगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र एक महत्वकांक्षी योजना है जो बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित और बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तपोषित है. इसके अंतर्गत बिहार राज्य के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है. केंद्र के समन्वयक अमरजीत कुमार चौबे ने बताया कि शीतकालीन सत्र- 2024 के यूपीएससी व बीपीएससी बैच के 60 सीटों के लिए 91 परीक्षार्थियों ने और एसएससी,रेलवे,बैंकिंग व पुलिस बैच के 60 सीटों के लिए 137 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. बताया कि एसएससी,रेलवे,बैंकिंग,पुलिस बैच में नामांकन के लिए 24 मार्च को साक्षात्कार लिया जाएगा और यूपीएससी व बीपीएससी बैच में नामांकन के लिए साक्षात्कार का आयोजन 25 मार्च को होगा. यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है