Motihari : मोतिहारी . होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तीसरे दिन 214 अभ्यर्थी सफल हुए. शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था,जिसमें से कुल 979 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मलित हुए. 1600 मीटर की दौड हुआ,जिसमें 270 उम्मीदवार सफल हुए. 270 उम्मीदवारों की ऊंचाई एवं सीना की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 19 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद,लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल-251 उम्मीदवारों ने भाग लिया. 7 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. इस तरह से 244 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये. बारिश के कारण बुधवार को नहीं हुई परीक्षा अत्यधिक वर्षा होने के कारण स्थानीय मैदान पुलिस केन्द्र एवं गांधी मैदान में जल जमाव और कीचड़ हो गया है. ऐसी परिस्थिति में बुधवार को निर्धारित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी. बुधवार को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब दिनांक-चार जुलाई को को पूर्व निर्धारित मैदान में आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा, इसके लिए पूर्व का प्रवेश-पत्र ही मान्य होगा. शेष दिनों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है