24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 26 किशोरियों को दी गयी एचपीवी वैक्सीन की प्रथम खुराक

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का आरंभ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शमशेर आलम के नेतृत्व किया गया.

Motihari: बनकटवा. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का आरंभ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शमशेर आलम के नेतृत्व किया गया.इस योजना के तहत 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की 26 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन की प्रथम खुराक से प्रतिरक्षित किया गया.जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी डा. आलम ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.बजार में इस वैक्सीन की कीमत अधिक है लेकिन सरकार ने प्रखंड क्षेत्र की सभी किशोरियों को यह वैक्सीन निःशुल्क देने की पहल की है.इस टीकाकरण का उद्वेश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचाना है.बीएमसी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में कुल 26 बच्चियों को प्रतिरक्षित किया गया.पुनः 5 अगस्त को बीआरसी में भी बच्चियों को इस टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा. जिला से भैकसिन की उपलब्धता के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यनरत 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा.अवसर पर विद्यालय संचालक जयनाथ सिंह,बीएमएनई राजकपूर कुमार,डाटा ऑपरेटर अजय कुमार,बबलू कुमार मिश्रा,छोटेलाल कुमार,वार्डेन कुमारी कुसुम,शिक्षिका बबीता कुमारी,रिंकू कुमारी एएनएम में ऋचा दुबे,यशोदा कुमारी,कोमल कुमारी,बेबी कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel