Motihari: मोतिहारी. पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निर्देश पर तकनीकी सहायकों के नियोजन की प्रक्रिया जारी है. 65 रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 2760 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए. 2760 आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार मेधा सूची की स्क्रूटनी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की कमेटी द्वारा कर ली गयी है. जांच के बाद 2390 आवेदनों को सही पाते हुए स्वीकृति दे दी गयी है. 369 आवेदनों को अस्वीकृत श्रेणी में रखा गया है.दावा आपत्ति 12 अगस्त तक दर्ज की जाएगी.सभी आवेदन पत्रों के आधार पर राज्य स्तर पर ही मेधा सूची बनाकर विभागीय साइट पर अपलोड किया गया है.जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी मेधा अंकों के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा. चयन समिति द्वारा तैयार मेधा सूची पर आपत्ति की मांग एवं आपत्ति की निराकरण के बाद मेघा सूची तैयार की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है