Motihari: मोतिहारी.मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के पूरा होने के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर शुक्रवार को मतदान केंद्रों, पंचायत भवन, ब्लॉक कार्यालय, इआरओ व आरओ कार्यालय पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इसमें करीब 3.16 लाख मतदाताओं का नाम हुआ विलोपित हुआ है. बीएलओ के साथ जीविका दीदी, आशा, राजनीतिक दलों से भी सहयोग लिया गया है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही लोगों से आयोग ने अपील की है कि शनिवार यानी दो अगस्त से एक सितंबर तक अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं. डीएम सौरव जोड़वाल ने बताया कि आयोग ने तीन बार बीएलओ को घर पर जाने को कहा था. यहां पांच से छह बार बीएलओ को भेजा गया. उसके बाद मतदाताओं का नाम विलोपित हुआ.
विशेष कैंप का उद्देश्य-कोई मतदाता छूटे नहींविशेष कैंप की तिथि दो अगस्त से एक सितंबर तक प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक लगातार), 10:00 पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक)अपडेट करने के लिए यहां होगा दावा
स्थान सभी ब्लॉक, सीओ कार्यालय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं गोपालगंज जिले के सभी पंचायत भवनों पर कैंप का आयोजन होगा, जहां आपत्ति के आने के साथ ही उसे अपडेट कर दिया जायेगा.दावा-आपत्ति के लिए मतदान केंद्रों पर लगाया जायेगा कैंप
उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 01 अगस्त (शुक्रवार) से एक सितंबर (सोमवार) तक दावा-आपत्ति दाखिल किया जा सकता है. आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त अवधि में मिशन मोड में दावा, आपत्तियों के निष्पादन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप की व्यवस्था पूर्व से संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त होगी. दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, साप्ताहिक रूप से प्रपत्र 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए उसकी एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायेंगे.दावा-आपत्ति के लिए देने होंगे ये कागजात
– इसमें से कोई एक प्रमाण पत्र प्रपत्र-6 एवं (एनेक्चर-D) के साथ जमा करना होगा. – प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल मतदाताओं के विरुद्ध स्वयं प्ररूप-7 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.– दिव्यांग एवं वृद्धजन जिन्हें विशेष कैंप में पहुंचने में कठिनाई है, उनसे बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.
– प्रत्येक कैंप में संबंधित जिले का कोई भी मतदाता अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. प्रत्येक दिन कार्यदिवस समाप्ति के पश्चात संबंधित एइआरओ का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधान सभावार तैयार करे.– उक्त अवधि में आवेदक दस्तावेज, फोटो भी उपलब्ध करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है