Motihari :मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बतरौलिया गांव के पास अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से हथियार का भय दिखा 44 हजार रूपये लूट लिए. अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में थे. घटना को अंजाम देकर स्कूल की तरफ फरार हो गये. घटना को लेकर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के फिल्ड आफिसर विकाश कुमार ने थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह छतौनी बरियारपुर स्थित कंपनी के आरओ आफिस से 43 हजार 820 रूपये व तीन टैब लेकर मधुबन बी शाखा की ओर जा रहा था. इस दौरान बतरौलिया के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया. हथियार का भय दिखा रूपये से भरा बैग लूट लिया,उसके बाद स्कूल की तरफ फरार हाे गये. विकास के साथ बाइक पर कंपनी की महिला कर्मचारी मुजफ्फरपुर कांटी की रहने वाली मोनी कुमारी भी थी. बैग में कैश व तीन टैब के अलावा पर्सनल मोबाइल भी था. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है