Motihari: मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में गणना प्रपत्र वितरण का काम युद्ध स्तर पर चला रहा है. बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. अब तक जिले में 4,46437 गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. प्रपत्र भरने में सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी हो रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं.जिले में कुल 3689 848 मतदाता हैं, जिसमें अभी तक 446437 मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. इसमें बीएलओ के माध्यम से 436546 एवं नागरिकों के द्वारा 8390 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं. सोमवार को भी 131424 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया. विधानसभावार अपलोडिंग के मामले में सबसे अधिक पिपरा विधानसभा क्षेत्र के कुल 53815, केसरिया में 50831, गोविंदगंज के 49639 एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र के 42095 फॉर्म अभी तक अपलोड किए गए हैं. कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है. साल में यह कार्य सतत चलता रहता है. इस बार के गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है. 07 जनवरी को प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है. यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है