Motihari: मधुबन. ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखा गया 65 कार्टन में 550 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद पुलिस की टीम ने शेखपुरवा बाजार से बरामद किया है. इस दौरान ट्रक चालक,खलासी व तस्कर भागने में सफल रहा.उत्पाद पुलिस फरार तस्कर की पहचान करके कार्रवाई करने में जुट गयी है. उत्पाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी नम्बर का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 75 सीटी 3785 के तहखाने में हरियाणा मेड रायल ग्रीन ब्रांड की शराब छुपाकर लायी गयी थी. जिसे शेखपुरवा बाजार पर तस्करों के द्वारा उतारा जा रहा था. सूचना पर एसआई जुल्फिकार अंसारी,बाला लखींद्र सहनी,नारद कुमार,कौशलेश्वर सिंह,अरविंद कुमार के साथ छापेमारी में की गयी.पुलिस की टीम को देखते तस्कर भागने में सफल रहा.जबकि शराब व ट्रक को जप्त कर लिया गया है.ट्रक मालिक, चालक समेत एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है