Motihari : घोड़ासहन (पूचं) . बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने किराना दुकान में घुस हथियार के बल पर दुकानदार को कब्जे में लेकर छह लाख रुपये लूट लिया. घटना थाना क्षेत्र के श्रीपुर खास गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. एक बुलेट बाइक से आये चार हथियारबंद बदमाशों ने किराना के थोक व्यवसायी श्रीभगवान प्रसाद केसरी की दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया. तीन से चार मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद एक ही बाइक पर सवार चारों बदमाश फरार हो गए. लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार व घोड़ासहन पुलिस ने पहुंच पीड़ित व्यवसायी से घटना के बारे में जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज को देख डीवीआर अपने साथ ले गई. पीड़ित व्यवसायी व उनके छोटे भाई पवन केसरी ने बताया कि दोनों दुकान पर बैठे थे. बुलेट बाइक से आये बदमाशों ने दुकान के अंदर घुस कर दोनों भाइयों पर पिस्टल तान दी. दो कैश काउंटर में रखे छह लाख रुपये को निकाल अपने साथ लाये बैग में रख कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सभी बदमाश अपने हाथों में पिस्टल रखे हुए थे. एक बदमाश हेलमेट पहना था. बाकी तीनों गमछा व मास्क से अपना चेहरा ढके हुए थे. घटना के बाद शहर के व्यवसायियों समेत गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ढाका विधायक पवन जायसवाल, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उदय जायसवाल ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन करने की मांग की है. एसडीपीओ ने बताया कि किराना व्यवसायी से लूट की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध बदमाशों की पहचान की गई है. डिक्की तोड़ कर बदमाशों ने उड़ाये पांच लाख प्रतिनिधि, विभूतिपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट बाजार में बदमाशों ने दुग्ध व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़ कर पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात सहित पांच लाख रुपये उड़ा लिया है. इस मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. बेलसंडी तारा निवासी वीरेंद्र कुमार ने अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पीड़ित ने कहा है कि वह दुग्ध समिति चलाता है. बीते शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रोसड़ा से किसानों के भुगतान के लिए पांच लाख रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रख घर आ रहा था. संध्या चार बजे के करीब सिंघियाघाट स्थित श्रीकृष्णा मेशनरी के सामने बाइक खड़ी कर दवा खरीदने गया. दवा लेकर वापस आया, तो देखा डिक्की खुली थी. उसमें से पांच लाख रुपये, पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात गायब थे. थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है