Motihari: हरसिद्धि . प्रखंड के मुरारपुर पंचायत में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला. पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कुल मिलाकर लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. छह प्रत्याशी मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो चुका है. अब मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में की जाएगी. हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स भी अलर्ट मोड पर रखी गई थी. वही चुनाव के दिन अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी व डीएसपी रंजन कुमार खुद क्षेत्र का दौरा करते देखे गए. अधिकारियों ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक टीमों के द्वारा लगातार निगरानी की जाती रही. सभी छह प्रत्याशियों ने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के बाद मतदान प्रक्रिया में भी प्रशासन का सहयोग किया. महिला व वृद्ध मतदाताओं की भी उत्साहजनक भागीदारी देखी गई. अब सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. चुनाव के लिए तरह मतदान केंद्र बनाए गए थे. तेरह बूथों पर तेरह मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया गया था. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उप चुनाव में सभी तरह बूथ अतिसंवेदनशील थे जिससे पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था किया गया था. कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है