Motihari: रक्सौल. बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आदापुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन कर 68 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच प्रदान करना, जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान करना और उन्हें ट्रैक करना है. इसके साथ ही, महिलाओं को सुरक्षित प्रसव व पोषण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कमजोर गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें उचित इलाज के साथ सलाह प्रदान की जाती है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, ऊंचाई तथा टीकाकरण सहित आदि की जांच की गयी. उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोलियां दी गईं. मौके पर डॉ. रूहुल्ला, डॉ. साजीदा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय शर्मा, गुड्डू कुमार, एएनएम नीलम सिंह, स्मिता पॉल, पिंकी कुमारी, किरण राज, सीएचओ सोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रिंकू कुमारी, फार्मासिस्ट शोएब रजा, एलटी कमरे आलम, मधुप कुमार, सुनील महतो, विमल कुमारी, जावेद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है