Motihari: मोतिहारी. नगर निगम ने नागरिक सुविधा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण सहित प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की कुल 75 योजनाओं को स्वीकृति दी है. मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. प्रत्येक योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वार्ड वार आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है, ताकि नागरिकों को सीधे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से शहर की सड़कों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी जिससे जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी. स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. कहा कि नगर निगम मोतिहारी अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. ये 75 योजनाएं शहर के प्रत्येक कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य करेंगी. उन्होंने शहरवासियों से इन कार्यों में सहयोग कर अपने शहर को मिलकर स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है