Motihari: मधुबन. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मधुबन विधानसभा में 88 फीसदी मतदाता पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के द्वारा पूरा किया जा चुका है.शेष टारगेट पूरा करके सभी सभी बीएलओ से विस्तृत मांगी गयी है.मधुबन विधानसभा में कुल 2,83,307 मतदाता हैं.मधुबन विधान सभा के मधुबन में 110, पकड़ीदयाल में 102 व फेनहारा में 51 मतदान केंद्र है.बीएलओ से अभिलेख आधारित सरांश पत्र की मांग की गयी है.इसके अंतर्गत मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के कुल संख्या,कुल संख्या के आलोक में वितरित किये गये फार्म, मतदाताओं के द्वारा जमा कराये गये फार्म,मृतक मतदाताओं की संख्या, स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या,दोहरी प्रवृष्टि के मतदाताओं की संख्या, कितने मतदाताओं के द्वारा फार्म जमा नहीं कराया गया है.आवश्यक कागजात के जमा कराये गये फार्म,बिना कागजात के जमा कराये गये फार्म की संख्या आदि शामिल हैं. पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 88 फीसदी तक फार्म जमा हो चुका है.कोई भी योग्य मतदाता पुनरीक्षण से बंचित नहीं रहे.इसके लिये सभी बीएलओ को डोर-टू-डोर तक जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है