Motihari: तुरकौलिया. पुलिस ने छापेमारी कर बीएसएनएल टावर के समीप एक टिम्बर दुकान से नकली प्लाइबोर्ड और नकली स्टीकर जब्त किया है. दुकानदार बाबू टोला गांव का रहने वाला मुकेश कुमार है. मामले में ग्रीन प्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि कंपनी ने 30 जुलाई को जानकारी दी कि मुकेश कुमार अपने दुकान में ग्रीनप्लाई के नकली लेमिनेट दरवाजे का निर्माण और आपूर्ति कर रहे हैं. दरवाजे पर ग्रीन गोल्ड और ग्रीन लीफ का स्टीकर लगाया गया है. वह हमारे कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क और कॉपीराइट है. पुलिस को सूचना मिलते ही मुकेश कुमार के दुकान पर गए, जहां उससे पूछताछ की गई. नकली उत्पादों के बारे में बताया गया. साथ ही दुकानदार के सहमति से दुकान और गोदाम की तलाशी ली गई. इस दौरान विभिन्न आकारों का 90 पीस नकली प्लाई बोर्ड दरवाजा और 87 ग्रीन गोल्ड नामक स्टीकर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है