23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: भारत-नेपाल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी के 47 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा स्थित भारत व नेपाल को जोड़ने वाली मैत्री पुल पर नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी के 47 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध वीजा या दस्तावेज नहीं था. एसएसबी के जवानों के द्वारा नियमित जांच के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान बांग्लादेश के चमोला निवासी सैयद सफीकुर रहमान के पुत्र 43 वर्षीय सैयद इकबाल के रूप में की गयी है. एसएसबी के द्वारा पूछताछ के दौरान एकबाल ने बताया कि वे आठ महीने पहले बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका से फ्लाइट द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचा था. इसके बाद वह भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहा था. भारत में प्रवेश के उद्देश्य के बारे में जब एसएसबी के द्वारा पूछा गया तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) होते हुए अजमेर शरीफ जाने की योजना बना रहा था. जिसके बाद एसएसबी के द्वारा हिरासत में लिया गया व पूछताछ के लिए इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को दी गयी. इसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच एकबाल से पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ के दौरान एकबाल के पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद हुयी है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि एकबाल भारत में किस उद्देश्य से प्रवेश करना चाहता था इसकी गहन जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां और बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि हाल ही की दिनों में इस खुली सीमा से कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें चार चीनी नागरिक भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel