Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के मधुछापरा तुरकौलिया पथ में सलेमपुर के समीप तेज रफ्तार में जा रही एक हाइवा ट्रक के लापरवाह चालक ने एक बालक को ठोकर मार दिया, जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना बुधवार को दिन करीब एक बजे के आसपास की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआबजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृत बालक हरदिया चुडिहरवा टोला निवासी परवेज आलम ऊर्फ मन्नू का 11 वर्षीय पुत्र उमर अब्दुल्ला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक जीवधारा के तरफ से साईकिल से आ रहा था कि इसी बीच सलेमपुर के समीप शंकरसरैया से मधुछापरा दिशा में जा रही हाइवा ट्रक के लापरवाह चालक ने ठोकर मार दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआबजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया है. सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआई नन्दलाल पासवान, मनीष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है