23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनधारियों को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल : सुनील

पूर्वी चंपारण के 517711 लाभुकों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि शुक्रवार को भेज दी गयी.

पूर्वी चंपारण के 517711 लाभुकों के खाते में भेजी गयी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि -जून माह का भेजे गये प्रत्येक को 1100-1100 रुपये -सीएम ने लाइब टेलीकास्ट से दिये कई अहम संदेश प्रतिनिधि, मोतिहारी पूर्वी चंपारण के 517711 लाभुकों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि शुक्रवार को भेज दी गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में जून माह की राशि लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण किया. पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ. प्रत्येक के खाते में बढ़ी हुई राशि 1100-1100 रुपये भेजे गये. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई अहम संदेश दिये और कहा कि अब प्रत्येक माह के दसवीं तारीख को पेंशन लाभार्थियों के खाते में बढ़े हुए दर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चली जाएगी इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गयी थी. मौके पर प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,विधायक प्रमोद कुमार,प्रमोद कुमार सिंहा, शालिनी मिश्रा, नगर निगम की महापौर प्रीति गुप्ता, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, सदर एसडीओ श्वेता भारती के अलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी उपस्थित थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को सशक्त करने की दिशा में सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है. कहा कि न्याय के साथ विकास की नीति के पर चलते हुए बिहार सरकार ने यह कदम उठाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय संगत तथा समान अवसर प्रदान करना है.कहा कि विकास का कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे,इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. कहा की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से पूरे बिहार में परिदृश्य बदला है और महिलाओं का हाथ मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel