मोतिहारी . संग्रामपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर में फाइनेंसर बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश बाबुल कुमार उर्फ कुणाल कुमार है, जो संग्रामपुर भवानीपुर का रहने वाला है. बाबुल एक संगठित गिरोह बना वाहन चालकों से किस्ती व फिटनेश चेक करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उसकी एक बाइक व तीन ट्रक को जब्त किया गया है. सभी जब्त गाड़ियों के कागजात की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि भवानीपुर व उसके आसपास के इलाकों में कुछ संदिग्ध फिटनेश व किस्ती चेक करने के नाम पर वाहन चालकों को रोक उनसे वसूली करते है. सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन की तो शिकायत सही पायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश बाबुल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके तीन सहयोगी भागने में सफल रहे. बाबुल ने पूछताछ में तीनों सहयोगों के नाम का खुलासा किया है, जो अवनीश कुमार, प्रियांशु कुमार व अभिषेक कुमार है. तीनो भवानीपुर के रहने वाले है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दारोगा राहुल कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है