Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने के लिए निकली छात्रा का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में अगवा छात्रा की मां ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री घर से एक हाई स्कूल में पढ़ने के लिए गयी. जहां रास्ते से बहला-फुसलाकर बड़ाहरपुर के नवल सिंह का पुत्र सन्नी कुमार उसे अपहरण कर लिया. घर से उक्त छात्रा करीब ढाई लाख के जेवरात व नकद अस्सी हजार रुपया लेकर भागी है. मामले में गायघाट के जय किशुन चौधरी, धीरज कुमार, सन्नी के बहनोई रामगढ़वा के मुकेश सिंह, एमपी कुमारी, अभिषेक कुमार व सन्नी की मां को आरोपित किया गया है. उसने आशंका व्यक्त किया है कि उक्त लोग उनकी पुत्री की हत्या कर फेंक सकते है. उसने कहा है कि उसे भी फोन से जान मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस अगवा लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है