Motihari: अरेराज. सरसो तेल के दर में भारी उछाल आते ही शहर से ग्रामीण बजारो में मिलावटी खाद्य तेल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. मिलावटी खाद्य तेल बिक्री से जहां ग्राहकों का शोषण हो रहा है, वही स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ग्राहकों ने बताया कि 15 दिनों के अंदर में सरसों तेल के दाम में 25 से 30 रुपया लीटर के दर से बढ़ोतरी हुआ है. ग्रामीण से लेकर शहर के दुकानों में 185 से 190 रुपया प्रति लीटर सरसो तेल की बिक्री किया जा रहा है. श्रावणी मेला में ग्राहकों की भीड़ को लेकर मंदिर के आसपास के अधिकांश होटलों में एक्सपायर व मिलावटी सरसो तेल का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य तेल की रिपैकिंग व बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी .शिकायत पर मिलावटी व एक्सपायर सरसो तेल व रिफाइन की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बताया कि अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में हरसिद्धि एमओ अंकित कुमार ,संग्रामपुर एमओ जागृति सिन्हा व कल्याण पदाधिकारी सत्यवीर सुमन के टीम का गठन किया गया है .टीम स्थानीय थाना के सहयोग लेकर थोक व खुदरा बिक्रेता के दुकान व गोदाम के साथ-साथ होटल में प्रयोग किये जा रहे खाद्य तेल की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट दो दिनों में देने का निर्देश दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है