22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा जख्मी

चकिया-मधुबन रोड स्थित योगौलिया बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर से रूप से जख्मी हो गये.

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के चकिया-मधुबन रोड स्थित योगौलिया बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर से रूप से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक थाना क्षेत्र के ही योगौलिया टोला इनरवा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी जयप्रकाश राम का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. वही घायल युवक उसी गांव के ओमप्रकाश राम का पुत्र ओमप्रकाश 23 वर्षीय है. प्रत्यदर्शियों के अनुसार दोनों युवक घर से यौगलिया बाजार आ रहे थे. इसी दौरान मधुबन की तरफ से चकिया की ओर जा रहे ट्रक से ठोकर लगी.इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा.दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां रौशन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. रौशन की मौत की खबर के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक की मां अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से अनिता देवी पूरी तरह से बदहवास हो चुकी है.जिसे आसपास के लोग ढांढ़स बंधाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel