Motihari: छौड़ादानो. महुआवा एसएसबी कैम्प के समीप पोखर के पानी में डूब जाने से मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी स्वर्गीय जगरनाथ साह के पुत्र विजय कुमार के रुप में हुई है. वह धरहरी गांव मे अपने बहनोई विजय साह के घर रहता था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को धान की रोपाई के लिए वह खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ने गया था. बिचड़ा उखाड़ने के बाद वह एसएसबी कैम्प के पास स्थित पोखर में नहाने चला गया. नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पोखर के अंदर चला गया और कीचड़ में फंस गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची महुआवा थाना पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है