Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगाहां पंचायत के सेमरा टोला परशुरामपुर में विद्युत तार की चपेट में आने से संजय ठाकुर उर्फ बब्लू की मौत शनिवार को घटनास्थल पर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना के घर के सामने के विद्युत पोल से तार टूट कर बब्लू के दरवाजे पर गिरा हुआ था. जब बब्लू बाहर निकला तो अचानक विद्युत तार की चपेट में आ गया, जहां वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. कराहने की आवाज सुनकर जब दौड़े दौड़े अगल-बगल के लोग आए तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. तुरकौलिया बाजार में सैलून चलाकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है