Motihari: संग्रामपुर. थाना क्षेत्र के उतरी मधुबनी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के शिक्षक प्रभात कुमार रंजन उर्फ मुन्ना पासवान के बड़े पुत्र विवेक कुमार को रविवार की रात बिस्तर पर ही किसी विषैले सर्प ने डंस लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विवेक अपने छोटे भाई के साथ घर में पलंग पर सोया था. मध्य रात्रि के बाद उसे कुछ काटने का महसूस किया. लेकिन विवेक उसकी अनदेखी करते हुए लघु शंका कर फिर सो गया. कुछ देर बाद जब वह असहज महसूस करने लगा तो घर वालों को बताया. तब देर हो चुकी थी. फिर भी परिजन मोतिहारी सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक विवेक की शादी दो वर्ष पूर्व 2023 में पश्चिम चंपारण में बबीता के साथ हुई थी. जो अभी बिहार पुलिस में मुजफ्फरपुर में पोस्टेड है. विवेक सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था. उसे एक वर्ष का एक पुत्र राजपूत कुमार है. विवेक की मां भी आंगनबाड़ी सेविका है. हालांकि डॉक्टरों के जवाब देने के बाद भी परिजन जगह जगह पुत्र मोह में शव को लेकर भागते फिरे. जानकारों के अनुसार गर्मी व बारिश में सर्प बिल से बाहर निकलते हैं ऐसे में धर के आस पास साफ रखें .घर के अंदर भी सफाई का ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है